टीकमगढ़ (मप्र), 19 नवंबर मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों में से एक महिला पुलिसकर्मी को कथित तौर पर एक प्रदशनकारी ने थप्पड़ मारा। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने एक पुलिस आरक्षक के साथ भी मारपीट की।
टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव रोड पर सोमवार को हुई इस घटना के बाद 27 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) राहुल कटरे ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
एक अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश कर रही थी तब बड़ागांव थाने की प्रभारी महिला पुलिस अधिकारी ने उन्हें कथित रूप से स्पर्श करने पर एक युवक को थप्पड़ मारा।
एक वीडियो में दिख रहा है कि बाद में इस युवक ने बदले की भावना से इन महिला अधिकारी पीटा।
पुलिस ने 20 अज्ञात लोगों सहित 27 ग्रामीणों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत एक महिला पर हमला करने, सरकारी कर्मचारी के कार्य में बाधा डालने तथा दंगा करने आदि के आरोप में मामला दर्ज किया है।
सं दिमो
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)