झांसी (उप्र), 19 नवंबर झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना में कई बच्चों की मौत के बाद भाजपा सांसद अनुराग शर्मा ने मंगलवार को कहा कि वह प्रशासन को इस मामले में कुछ भी छुपाने नहीं देंगे और घटना की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह इस मामले को संसद में उठाएंगे।
इस घटना की जांच करने आई सरकारी टीम से मुलाकात के बाद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, "मैं तो केवल मिलने आया था कि इस पर सबसे सख्त कार्रवाई हो और अगर प्रशासन के लोग किसी चीज को छुपाने की कोशिश करेंगे तो मैं अपनी जनता को आश्वासन देने आया हूं। (संसद) सत्र चालू होने वाला है। मैं किसी भी हालत में किसी भी चीज पर पर्दा नहीं डालने दूंगा।’’
मेडिकल कॉलेज प्रशासन की जवाबदेही कब तय होगी, इस सवाल पर सांसद ने कहा, ‘‘अभी होगी, अभी होगी। अगर नहीं हुई तो 25 तारीख से सत्र है। आप यह मानकर चलिए कि सत्र में भी मामला रख दिया जाएगा।’’
शर्मा ने कहा कि उन्हें डॉक्टरों पर पूरा भरोसा है और वे हमेशा अपने मरीजों के लिए सबसे अच्छा करते हैं।
इस बीच, चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह के नेतृत्व में शासन की चार सदस्यीय टीम ने मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की।
पिछले शुक्रवार की रात मेडिकल कॉलेज के नियोनेटल (नवजात) आईसीयू में आग लग गई थी, जिसमें 10 बच्चों की मौत हो गई थी। बाद में दो बच्चों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सलीम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)