Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. टीम इंडिया (Team India) ने साल 2017 से ही बॉर्डर-गावस्कर को अपने कब्जे में रखा है. वे इस परंपरा को जारी रखना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगे. पिछली बार जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो उन्होंने गाबा में शानदार जीत हासिल की थी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे थे. Ravindra Jadeja Stats In Test Cricket Againts Australia: टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन, यहां देखें दिग्गज आलराउंडर के आकंड़ें
5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों ही टीमें जमकर पसीना बहा रहीं हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बेहद जबरदस्त होने की पूरी संभावना है. टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है. दरअसस, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 4-0 से हराना होगा. ऐसे में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 1-0 से करना चाहेगी. पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के खेलने की उम्मीद कम नजर आ रहीं हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह टीम को कमान संभाल सकते हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और जमकर तैयारी कर रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार को टीम भूलना चाहेगी. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिहाज से यह सीरीज महत्वपूर्ण रहने वाली है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में आर अश्विन से टीम इंडिया अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. इस बीच आर अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं आर अश्विन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आर अश्विन ने पहला टेस्ट साल 2011 में खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक आर अश्विन ने 22 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 28.36 की औसत से 114 विकेट लिए हैं. इस बीच आर अश्विन ने 7 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/103 का रहा है. आर अश्विनके अलावा केवल अनिल कुंबले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अनिल कुंबले ने 30.32 की औसत से 111 विकेट लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर आर अश्विन ने खेले हैं 10 टेस्ट
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ अब तक कुल 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 42.15 की औसत के साथ 39 विकेट लिए हैं. इस बीच पारी में आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है. आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया में कपिल देव ने 51 और अनिल कुंबले ने 49 विकेट चटकाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी में आर अश्विन ने 22 टेस्ट की 34 पारियों में 17.51 की औसत के साथ 543 रन बनाए हैं. इस बीच आर अश्विन ने 2 अर्धशतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया में आर अश्विन ने 10 टेस्ट की 19 पारियों में 24.00 की औसत के साथ 384 रन बनाए हैं. साल 2021 में सिडनी टेस्ट में आर अश्विन ने 128 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए थे और मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी.
कुछ ऐसा रहा है आर अश्विन का टेस्ट करियर
टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर आर अश्विन ने पहला टेस्ट साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. आर अश्विन ने अब तक 105 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 199 पारियों में 7/59 की औसत से 536 विकेट झटके हैं. आर अश्विन ने 37 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बल्लेबाजी में आर अश्विन ने 25.92 की औसत से 3,474 रन बनाए हैं. इस दौरान आर अश्विन के बल्ले से 6 शतक निकल चुके हैं.