मुंबई,महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के मतदान से एक दिन पहले मुंबई के विरार में जमकर हंगामा हुआ. जहां बीजेपी के नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप लगे है. इस घटना के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है और मतदान के एक दिन पहले विपक्ष के हाथ एक बड़ा मुद्दा लग गया है.
इस घटना के बाद बीजेपी पर कांग्रेस समेत उद्धव गुट के नेता और शरद पवार एनसीपी के नेताओं की ओर से भी निशाना साधा जा रहा है. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. जिसमें विरार के एक होटल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और बहुजन विकास आघाडी के कार्यकर्ताओं में जमकर विवाद भी देखने को मिला. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और चुनाव आयोग की टीम भी पहुंची और तावडे की बैग की जांच की गई. तावड़े पर ये आरोप बहुजन विकास आघाडी के नेता क्षितिज ठाकुर ने लगाया है. ये भी पढ़े:विनोद तावडे ने पालघर में मतदाताओं को पैसें बांटे-बीवीए नेता ठाकुर का दावा, भाजपा ने इनकार किया
बीजेपी नेता विनोद तावडे की सफाई
#WATCH मुंबई: कैश बांटने के आरोप पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, " आज, जब मैं उस क्षेत्र से गुजर रहा था, हमारे उम्मीदवार राजन नाइक ने मुझसे चाय पीने के लिए बुलाया और वहां मैं गया। वहां 200-250 बूथ प्रभारी मौजूद थे। हितेंद्र ठाकुर और उनके बेटा ने कहा कि मैं… pic.twitter.com/bWJcGeM4LO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2024
अब इस पर सफाई देते हुए विनोद तावड़े ने कहा की ,' मैं जब वहां से गुजर रहा था, तो मैंने फ़ोन करके पूछा कैसे चल रहा है. राजन नाईक नाम के उम्मीदवार ने कहा की ,' हम सभी बैठे है, आप चाय पीने आ जाईये. मैं वहां चाय पीने गया, वहां पर 200 से 250 बूथ प्रमुख थे.
इतने में हितेंद्र ठाकुर और उनके बेटे आएं और उन्हें लगा मैं पैसे बांटने आया, इसके बाद उनके कार्यकर्ता चिल्लाने लगे और हंगामा हो गया. मैंने पुलिस से चुनाव आयोग से कहा की ,' आप सीसीटीवी फुटेज देखिये. जो कार्यकर्त्ता पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करता है, उसके साथ चाय पीने के लिए जाना कुछ गलत नहीं है. मैं 40 साल से राजनीति कर रहा हूं,मेरे जीवन में कभी भी पैसे का मामला आया नहीं, ये दुनिया जानती है.