लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर यूट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ की मांग करने वाला शातिर गिरफ्तार; जानिए पूरा मामला
Sourav Joshi | Instagram

देहरादून: हल्द्वानी के मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी भरे खत और 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. इस घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और सौरभ के करोड़ों फॉलोअर्स को हैरान कर दिया.

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से खतरा! अलर्ट पर तिहाड़ जेल प्रशासन.

सौरभ जोशी को लॉरेंस गैंग के नाम से भेजे गए एक धमकी भरे खत में 5 दिन के भीतर 2 करोड़ रुपये नकद की मांग की गई थी. खत में धमकी दी गई कि अगर रकम नहीं दी गई, तो उनके परिवार के सदस्यों को एक-एक कर मार दिया जाएगा. खत के साथ इंस्टाग्राम आईडी भी दी गई थी, जिससे संपर्क करने की बात कही गई थी.

सौरभ जोशी ने इस मामले में हल्द्वानी पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू की और 12 घंटे के भीतर 19 वर्षीय अरुण कुमार, निवासी थानपुर, जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश), को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी और खत के सुराग से आरोपी को ट्रेस किया. हल्द्वानी पुलिस ने बदायूं से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

यूट्यूबर का फैन निकला आरोपी

आरोपी अरुण कुमार यूट्यूबर सौरभ जोशी का बड़ा फैन है और उनके वीडियो लंबे समय से देखता रहा है. उसने रंगदारी और अपराध आधारित फिल्में देखकर प्रेरणा ली और सौरभ से बड़ी रकम वसूलने की योजना बनाई. उसे उम्मीद थी कि धमकी के चलते सौरभ जोशी डरकर पैसे दे देंगे.

हल्द्वानी के एसएसपी पीएन मीणा ने कहा, "मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की. धमकी भरे खत में दी गई इंस्टाग्राम आईडी के जरिए आरोपी तक पहुंचा गया. अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है."