FIDE Candidates Tournament 2024: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचने वाले 17 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश को दी बधाई
D.Gukesh (Photo Credit: @chesscom_in)

FIDE Candidates Tournament 2024: चेन्नई, 22 अप्रैल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और विपक्ष के नेता ई.के. पलानीस्वामी  ने  टोरंटो में प्रतिष्ठित कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचने वाले 17 साल के शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश को सोमवार को बधाई दी. मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष स्टालिन ने गुकेश की सफलता को ‘शानदार उपलब्धि’ करार दिया. यह भी पढ़ें: डी गुकेश ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीता, विश्व खिताब के बने सबसे युवा चैलेंजर

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ उन्होंने महज 17 साल की उम्र में, ‘फिडे कैंडिडेट्स’ में सबसे कम उम्र का चैलेंजर बनने के बाद इसमें जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. विश्व शतरंज चैम्पियनशिप खिताब के लिए डिंग लिरेन के खिलाफ मुकाबले के लिए उन्हें शुभकामनाएं.’’

ट्वीट देखें:

राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी  भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई.के. पलानीस्वामी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ‘फिडे कैडिडेट्स’ टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे कम उम्र के चैलेंजर बनकर इतिहास रचने पर डी गुकेश को मेरी हार्दिक बधाई.’’

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेल्वापेरुन्थागई के साथ राज्य के अन्य नेताओं ने चेन्नई के इस किशोर खिलाड़ी को बधाई दी. वह इस साल के अंत में खिताब के लिए मौजूदा विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन से भिड़ेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)