Sunil Chhetri Contract Extended: इंडियन सुपर लीग के लिए सुनील छेत्री ने बेंगलुरु एफसी के साथ करार को आगे बढ़ाया
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ( Photo Credit: Twitter)

बेंगलुरु, तीन जुलाई करिश्माई भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम बेंगलुरु एफसी के साथ अपने करार को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. मौजूदा समय में सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज छेत्री के पास इस करार को एक और साल के लिए बढ़ाने का विकल्प होगा. यह भी पढ़ें: सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में कुवैत से भिड़ेगी भारतीय फुटबॉल टीम, मैच से पहले जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, स्ट्रीमिंग, हेड-टू-हेड समेत सभी डिटेल्स

छेत्री ने शनिवार को सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लेबनान पर भारत की जीत के बाद यहां कांतिरावा स्टेडियम में एक बैनर का अनावरण किया, जिसमें उन्होंने उस क्लब में बने रहने  के बारे में बताया था.

छेत्री 2013 में इस क्लब के अस्तित्व में आने के बाद से इसके कप्तान है. उन्होंने इस क्लब के साथ सात ट्रॉफी जीती हैं.

उन्होंने  करार की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद कहा, ‘‘मैंने कई बार बेंगलुरु एफसी के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. मैं आपको बता सकता हूं कि यह हमेशा विशेष लगता है. यह एक औपचारिकता है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं अगले दो साल के लिए टीम के साथ रहूंगा.’’

इस क्लब के साथ 10 सत्र के दौरान उन्होंने आई लीग (2014 और 2016) और फेडरेशन कप (2015, 2017) के दो-दो खिताब जबकि सुपर कप (2018), आईएसएल (2019) और डूरंड कप (2022) को एक-एक बार जीता है.

इस टीम के लिए 250 से ज्यादा मैच खेल चुके छेत्री ने कहा, ‘‘ इस शहर, क्लब और यहां के लोगों के साथ मेरा काफी गहरा संबंध बन गया है. एक फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर यह सब मिलना काफी खास है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)