चंडीगढ़, 17 मार्च शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की।
हालांकि, पार्टी के एक बयान के अनुसार उनके इस्तीफे की पेशकश को सभी जिला अध्यक्षों ने खारिज कर दिया।
पार्टी के जिला अध्यक्षों के साथ बातचीत के दौरान सुखबीर बादल ने कहा, ''पार्टी और इसकी भलाई मेरे लिए सर्वोच्च है। मैंने हमेशा पार्टी के सर्वोत्तम हित में काम किया है। मैं पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ने के लिए तैयार हूं।”
आम आदमी पार्टी ने सभी प्रतिद्वंद्वी पार्टियों को पछाड़ते हुए पंजाब की 117 विधानसभा सीट में से 92 पर जीत हासिल कर सरकार बनाई है।
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने चुनावों में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया और वह केवल तीन सीट जीत सकी।
यही नहीं, सुखबीर बादल खुद जलालाबाद से चुनाव हार गए। उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को भी लंबी सीट से हार का सामना करना पड़ा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)