मुंबई, 1 मार्च : जीडीपी के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों और ताजा विदेशी फंड प्रवाह के कारण घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में उछल गए. इसके अलावा वैश्विक बाजारों में तेजी से भी शेयर बाजारों में कारोबारी धारणा को मजबूती मिली. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 417.77 अंक उछलकर 72,918.07 पर पहुंच गया. निफ्टी 142.85 अंक चढ़कर 22,125.65 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, मारुति, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से बढ़त में रहीं. दूसरी तरफ एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट रही. बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी के पीछे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रहने का आंकड़ा सामने आने की प्रमुख भूमिका रही. बृहस्पतिवार को जारी यह आंकड़ा पिछले डेढ़ वर्षों में सबसे अधिक तिमाही वृद्धि है. यह भी पढ़ें : Nitish Kumar Birthday: पीएम मोदी व यूपी के सीएम योगी ने जन्मदिन पर दी नीतीश को बधाई
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 83.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. एशिया के अन्य बाजारों में जापान के निक्की, चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़कर कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 3,568.11 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की.