ब्रेयटेनबैक पूर्ववर्ती श्वेत-अल्पसंख्यक सरकार की रंगभेद नीति के कट्टर विरोधी थे।
ब्रेयटेनबैक एक जाने माने लेखक थे और अफ्रीका में साहित्य के क्षेत्र में प्रमुख हस्ती थे।
वह बाद में पेरिस चले गए लेकिन 1975 में स्वदेश की एक गुप्त यात्रा के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने श्वेत-अल्पसंख्यक सरकार के खिलाफ नेल्सन मंडेला के तत्कालीन प्रतिबंधित अफ्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस समूह की सहायता की थी।
उन्हें देशद्रोह का दोषी ठहराया गया और उन्हें सात साल जेल में बिताने पड़े। रिहा होने के बाद वह पेरिस में रहने लगे, जहां उन्होंने रंगभेद के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद रखा।
ब्रेयटेनबैक को उनकी कृति ‘‘कन्फेशन्स ऑफ एन एल्बिनो टेररिस्ट’’ के लिए जाना जाता है, जिसमें उन्होंने जेल में बिताए दिनों और उन कारणों को जिक्र किया है जिसके कारण उन्हें जेल की सजा हुई।
उनके परिवार में उनकी पत्नी योलांडे, बेटी डेफनी और दो नाती हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)