Kangana Ranaut Slams MVA After Defeat: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने महाविकास अघाड़ी (MVA) को करारी शिकस्त दी, और इस जीत के बाद बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने MVA की तुलना 'दैत्य' से करते हुए कहा कि महिलाओं का अपमान करने और उनके हितों की अनदेखी के कारण इस गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है.
कंगना रनौत ने अपने बयान में उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, “मुझे उद्धव ठाकरे की इस तरह की बुरी विफलता की पूरी उम्मीद थी. हम यह पहचान सकते हैं कि कौन 'देवता' है और कौन 'दैत्य', यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे महिलाओं का सम्मान करते हैं या उनके कल्याण के लिए काम करते हैं.” कंगना ने महायुति की जीत को एक नैतिक जीत बताते हुए कहा कि यह उन लोगों के लिए सबक है, जिन्होंने महिलाओं के सम्मान और अधिकारों की परवाह नहीं की.
कंगना रनौत ने आगे कहा कि राजनीति में नैतिकता और मूल्यों का होना जरूरी है. उन्होंने MVA पर तंज कसते हुए कहा कि जनता यह पहचान सकती है कि कौन उनके कल्याण के लिए काम कर रहा है और कौन केवल सत्ता के लिए राजनीति कर रहा है. कंगना ने इस जीत को महिलाओं और उन सभी लोगों की जीत बताया, जो न्याय और नैतिकता के पक्ष में खड़े होते हैं.
महायुति की इस ऐतिहासिक जीत और कंगना के इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. बीजेपी समर्थकों ने इसे जनता का फैसला बताते हुए महायुति के नेतृत्व की तारीफ की है. दूसरी ओर, MVA के नेताओं ने कंगना के इस बयान को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि यह महिलाओं के मुद्दों का राजनीतिकरण करने की कोशिश है.