चंडीगढ़, 25 नवंबर पंजाब पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर एक संगठित आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए यह आरोपी, दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मंजीत महल द्वारा संचालित गिरोह के सदस्य थे।
डीजीपी ने बताया कि उनके पास से दो पिस्तौल और 18 कारतूस बरामद किए गए हैं।
यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब के गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) ने एसएएस नगर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान मंजीत महल द्वारा संचालित एक संगठित आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें उसके तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है।’’
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ हरियाणा तथा दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं।
यादव द्वारा किए गए एक पोस्ट के अनुसार, आरोपियों से शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि वे मंजीत के निर्देश पर राज्य में सनसनीखेज अपराध को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)