VIDEO: ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी महिला, कानपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी ने ऐसे बचाई जान

कानपुर: एक दिल दहला देने वाली घटना में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक महिला की जान एक बहादुर रेलवे कांस्टेबल ने बचाई. महिला अपने परिवार के साथ दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में सवार हो रही थी, लेकिन प्लेटफार्म 1 से ट्रेन में चढ़ने के बाद उसे यह एहसास हुआ कि उसके बच्चे पीछे रह गए हैं.

महिला बच्चों की मदद के लिए ट्रेन से बाहर झुकी और मदद की गुहार लगाई, इस दौरान वह असंतुलित होकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गई और ट्रेन के साथ घसीटी जाने लगी. तभी कांस्टेबल अनूप कुमार प्रजापति ने फुर्ती से कदम उठाए और उसे बचा लिया. घटनास्थल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि दो पुलिसकर्मी दौड़ते हुए ट्रेन के साथ चल रहे थे और महिला की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे थे.

इंस्पेक्टर शिव सागर ने कांस्टेबल अनूप कुमार की बहादुरी और त्वरित सोच की सराहना की. महिला के परिवार ने भी पुलिसकर्मी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कारण उनकी मां की जान बच पाई. यह घटना रेलवे सुरक्षा के प्रति जागरूकता और बहादुरी का बेहतरीन उदाहरण बन गई है.