कानपुर: एक दिल दहला देने वाली घटना में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक महिला की जान एक बहादुर रेलवे कांस्टेबल ने बचाई. महिला अपने परिवार के साथ दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में सवार हो रही थी, लेकिन प्लेटफार्म 1 से ट्रेन में चढ़ने के बाद उसे यह एहसास हुआ कि उसके बच्चे पीछे रह गए हैं.
महिला बच्चों की मदद के लिए ट्रेन से बाहर झुकी और मदद की गुहार लगाई, इस दौरान वह असंतुलित होकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गई और ट्रेन के साथ घसीटी जाने लगी. तभी कांस्टेबल अनूप कुमार प्रजापति ने फुर्ती से कदम उठाए और उसे बचा लिया. घटनास्थल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि दो पुलिसकर्मी दौड़ते हुए ट्रेन के साथ चल रहे थे और महिला की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे थे.
In Uttar Pradesh's Kanpur Central Railway Station, a woman attempting to deboard a moving train got stuck in the gap between the platform and the train. Alert cops rushed to pull her up within seconds saving her life. A video of the incident is now circulating on the internet. pic.twitter.com/uwnARAeFVR
— Pratidin Time (@pratidintime) November 25, 2024
इंस्पेक्टर शिव सागर ने कांस्टेबल अनूप कुमार की बहादुरी और त्वरित सोच की सराहना की. महिला के परिवार ने भी पुलिसकर्मी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कारण उनकी मां की जान बच पाई. यह घटना रेलवे सुरक्षा के प्रति जागरूकता और बहादुरी का बेहतरीन उदाहरण बन गई है.