West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 1st Test 2024 Day 4 Live Streaming: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल आज यानी 24 नवंबर को खेल जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 98 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए हैं. मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने अभी भी 181 रन से पीछे है. बांग्लादेश की ओर से फिलहाल तस्कीन अहमद 21 गेंदों में 11 रन और शोरफुल इस्लाम 8 गेंदों में 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इसके अलावा बांग्लादेश की ओर से अब तक सबसे ज्यादा जकर अली ने 89 गेंदों में 53 रन बनाए. मोमिनुल हक 116 गेंदों में 50 रन, लिटन दास 71 गेंदों में 40 रन, कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 67 गेंदों में 23 रन, शहादत हुसैन दीपू 71 गेंदों में 18 रन, जाकिर हसन 34 गेंदों में 15 रन और महमूदुल हसन जॉय 33 गेंदों में 5 रन बनाए. यह भी पढें: Bahrain vs Qatar ICC Mens T20 World Cup Asia Qualifier B 2024 Live Streaming: आज बहरीन और कतर के बीच काटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन का कब खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मुकाबला के चौथे दिन का खेल आज यानी 25 नवंबर सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल कहां देखें?
बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से पहले मैच के चौथे दिन के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, एलिक अथानाज़, कीसी कार्टी, जोशुआ डा सिल्वा (डब्ल्यू), जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, केमर रोच, जेडन सील्स
बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, शहादत हुसैन दीपू, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम