Raj Kapoor Biopic: भारतीय सिनेमा के 'ग्रेटेस्ट शोमैन' कहे जाने वाले राज कपूर की जिंदगी पर आधारित बायोपिक को लेकर उनके पोते और मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी सोच साझा की है. हाल ही में गोवा में आयोजित 55वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के दौरान रणबीर से पूछा गया कि क्या वह अपने दादा राज कपूर पर कोई फिल्म बनाने की योजना कर रहे हैं.
इस पर रणबीर ने कहा, “मैंने इस बारे में बहुत सोचा है और कई फिल्म निर्देशकों से चर्चा भी की है, जिनमें संजय लीला भंसाली भी शामिल हैं. बायोपिक में केवल सफलता और ऊंचाइयों को दिखाना काफी नहीं होता. इसमें संघर्ष, जीवन की कठिनाइयों और रिश्तों की जटिलताओं को भी शामिल करना चाहिए. यह बहुत कठिन बायोपिक होगी. मुझे नहीं पता कि मेरा परिवार इसके लिए सहमत होगा या नहीं (जो चीजें फिल्म में दिखानी होंगी). लेकिन अगर बनी तो यह एक बेहतरीन फिल्म साबित होगी.”
राज कपूर की बायोपिक पर रणबीर कपूर:
View this post on Instagram
राज कपूर को उनके योगदान और शानदार अभिनय के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. रणबीर की यह सोच उनके दादा की यादों को संजोने और नई पीढ़ी को उनकी कहानी बताने का एक प्रयास हो सकता है. हालांकि, इस बायोपिक को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.