Bareilly Murder: संपत्‍त‍ि के बंटवारे को लेकर बरेली में बेटे ने की माता-पिता की गोली मार कर हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : PTI )

पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति लालता प्रसाद गंगवार (76) और उनकी पत्‍नी मोहनी देवी (70) सुबह पूजा-पाठ कर रहे थे। अचानक बेटे दुर्वेश ने आकर मां-बाप को अपशब्द कहे और मारपीट करने लगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद बात बढ़ने पर उसने गोली चला दी जिससे बुजुर्ग दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी फरार हो गया।

वारदात की सूचना म‍िलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोह‍ित स‍िंह सजवाण पुल‍िस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh Assembly By-Election: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने UP विधानसभा उपचुनाव में दिया BJP को समर्थन.

एसएसपी सजवाण ने बताया क‍ि आरोपी दुर्वेश गंगवार संपत्‍त‍ि के बंटवारे को लेकर बुजुर्ग मां-बाप से नाराज था।

उन्होंने बताया कि वकील दुर्वेश अपनी पत्‍नी और बच्‍चों के साथ मीरगंज की टीचर्स कालोनी में रहता था। आरोपी बेटे को लगता मां-बाप ने उसके भाई उमेश को ज्‍यादा संपत्‍त‍ि दे रखी थी और उसे ही हर तरह से सहयोग करते थे।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में गुंडाराज! ललितपुर में दबंगों ने 65 वर्षीय दलित को जबरन पिलाया पेशाब, मामला वापस लेने का भी बना रहे हैं दबाव.

सजवाण ने बताया कि दुर्वेश तड़के पांच बजे गांव पहुंचा और पहले भजन-पूजा कर रहे प‍िता लालता प्रसाद और मां मोहनी देवी से मारपीट की। इसके बाद उसने दोनों की गोली मारकर हत्‍या कर दी।

एसएसपी ने बताया क‍ि घटना के पीछे पर‍िवार में जमीन का व‍िवाद सामने आया है। पुल‍िस कानूनी कार्रवाई में जुटी है, आरोपी की तलाश जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)