औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 3 जनवरी : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की आलोचना करते हुए बाल ठाकरे की जगह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्व प्रमुख बालासाहेब देवरस का नाम लेने पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पर चुटकी ली. नड्डा ने चन्द्रपुर और औरंगाबाद में दो रैलियों को संबोधित किया, जिनमें उन्होंने अपने भाषण के दौरान देवरस का नाम लिया.
नड्डा ने अपने भाषण में कहा, ‘‘ठाकरे ने सत्ता के लालच में भाजपा की पीठ में छुरा घोंपा और उनका समर्थन किया जिनके खिलाफ बालासाहेब देवरस जीवन भर लड़ते रहे.’’ दिवंगत देवरस आरएसएस के तीसरे सर संघचालक थे. नड्डा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष व शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता अम्बादास दानवे ने कहा कि नड्डा को अगली बार महाराष्ट्र आने से पहले बालासाहेब ठाकरे का नाम सीखना चाहिए. यह भी पढ़ें : Nadda on Uddhav Thackeray: जेपी नड्डा का तंज, कहा- सत्ता के लालच में उद्धव ठाकरे ने पीठ में ‘छुरा’ घोंपा, लेकिन मिला करारा जवाब
दानवे ने ट्वीट किया, ‘‘नड्डाजी अगली बार जब आप महाराष्ट्र आएं तो बालासाहेब ठाकरे का नाम सीख कर आएं. आज आपने बालासाहेब ठाकरे को बालासाहेब देवरस कहा. जो लोग बालासाहेब ठाकरे का नाम नहीं जानते हैं वह उनके विचारों की विरासत को आगे नहीं ले जा सकते हैं.’’