Sensex Update: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 257 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,300 अंक के पार निकला
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 10 अगस्त : इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में मजबूती के रुख से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 257 अंक की बढ़त के साथ खुला. हालांकि, वैश्विक बाजारों का रुख नकारात्मक था. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 257.31 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,660.16 अंक पर कारोबार कर रहा था.

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 64.05 अंक की बढ़त के साथ 16,322.30 अंक पर था. सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी का शेयर सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत चढ़ गया. कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में थे. यह भी पढ़ें : Sensex Update: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, आईटीसी, बजाज ऑटो तथा नेस्ले इंडिया के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 125.13 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,402.85 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 20.05 अंक के लाभ से 16,258.25 अंक पर रहा था.