देश की खबरें | डेलावेयर में इस महीने होगा क्वाड शिखर सम्मेलन, भारत के अगले साल मेजबानी करने की संभावना

नयी दिल्ली, आठ सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के साथ क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे जो इस महीने के अंत में अमेरिका में होगा।

इस प्रभावशाली समूह में यूक्रेन की स्थिति सहित वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श किए जाने की संभावना है।

सम्मेलन के संबंध में जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि शिखर सम्मेलन 21 सितंबर को डेलावेयर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के गृहनगर विलमिंगटन में होने की संभावना है।

इस ‘हाई-प्रोफाइल’ शिखर सम्मेलन की तिथि और स्थान के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस वर्ष ‘क्वाड’ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की बारी भारत की थी लेकिन समूह के नेताओं ने व्यस्त कार्यक्रम संबंधी बाधाओं के मद्देनजर सभी के लिए सुविधाजनक स्थान पर शिखर सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया।

नयी योजना के अनुसार, भारत संभवत: अगले वर्ष क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

मोदी, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा विश्व के उन नेताओं में शामिल हैं जो 22 और 23 सितंबर को न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र के ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ में भाग लेने के लिए अमेरिका जाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)