गुवाहाटी, छह अप्रैल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को असम पहुंचीं, जहां वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों ने गोलाघाट जिले के बोकाखात में ‘जनरल फील्ड हेलीपैड’ पर मुर्मू का स्वागत किया. यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने अडाणी मामले पर प्रधानमंत्री के खिलाफ बेबुनियाद आरोप के लिए राहुल गांधी की आलोचना की
मुख्यमंत्री शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘आदरणीय राष्ट्रपति जी, असम में आपका स्वागत है हम आपकी उपस्थिति और आशीर्वाद पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं.’’ राष्ट्रपति काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान गईं हैं जहां वह रात्रि विश्राम करेंगी. वह बागोरी में पार्क के पश्चिमी रेंज का दौरा करेंगी और फिर शाम को कोहोरा में केंद्रीय रेंज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.
राष्ट्रपति शुक्रवार को सुबह उद्यान में दो दिवसीय ‘गज उत्सव-2023’ का उद्घाटन करेंगी और बाद में गुवाहाटी में माउंट कंचनजंगा अभियान-2023 को झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. शुक्रवार को मुर्मू गौहाटी उच्च न्यायालय के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में भी हिस्सा लेंगी.
राष्ट्रपति मुर्मू शनिवार को तेजपुर वायुसेना स्टेशन से सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरेंगी. फिर वह दिल्ली रवाना हो जाएंगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)