Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली पुलिस ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद भीड़ प्रबंधन के लिए कई कदम उठाए
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

नयी दिल्ली, 18 फरवरी : दिल्ली पुलिस ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई उपाय किए हैं, ताकि भगदड़ जैसी स्थिति फिर से न बने. मंगलवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. गत शनिवार को स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘सोमवार रात को एक विशेष बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि निर्धारित ट्रेन प्रस्थान समय से बहुत पहले पहुंचने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन के बाहर इंतजार करना होगा. सुचारू आवागमन के लिए, दिल्ली पुलिस के जवान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर यात्रियों के टिकटों की जांच करेंगे.’’

रेलवे अधिकारियों ने यह भी निर्णय लिया है कि प्रयागराज जाने वाली विशेष ट्रेनें केवल प्लेटफॉर्म नंबर 16 से ही रवाना होंगी. अधिकारी ने बताया, ‘‘प्लेटफॉर्म 16 पर ग्राउंड लेवल से कई प्रवेश और निकास बिंदुओं के माध्यम से पहुंचा जा सकता है, जिससे यात्रियों को फुट ओवरब्रिज का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी. इससे भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद मिलेगी.’’ पुलिस ने बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर घूमने पर भी रोक लगा दी है. यह भी पढ़ें : UP Budget Session 2025: ‘कानून व्यवस्था से लेकर एक्सप्रेसवे तक’, राज्यपाल आनंदी बेन के अभिभाषण की बड़ी बातें

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने देखा कि कई लोग अनावश्यक रूप से फुट ओवरब्रिज पर खड़े थे या प्रतीक्षा कर रहे थे, जिससे भीड़भाड़ और देरी हो रही थी. अब, बिना किसी वैध कारण के किसी को भी वहां खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.’’ भीड़ को और अधिक नियंत्रित करने के लिए, स्टेशन के बाहर एक अस्थायी पंडाल के साथ एक निर्दिष्ट प्रतीक्षा क्षेत्र बनाया गया है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सभी प्लेटफार्म पर पैदल गश्त बढ़ा दी गई है, और यात्रियों को वैध कारण के बिना प्लेटफार्म पर बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.