Parbhani Violence: शरदचंद्र पवार ने परभणी हिंसा, बीड सरपंच हत्या को लेकर देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की
(Photo Credits FB)

पुणे, 22 दिसंबर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बीड में सरपंच की हत्या और परभणी में हिंसा के बाद एक व्यक्ति की मौत से जुड़ी घटनाओं पर रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की. पवार ने बीड में मारे गए सरपंच संतोष देशमुख और परभणी हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद कथित तौर पर न्यायिक हिरासत में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी के परिजनों से शनिवार को मुलाकात की थी.

राकांपा (एसपी) प्रमुख ने रविवार को शहर के कृषि महाविद्यालय में भीमथडी जात्रा में भाग लिया. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को फोन किया और उनसे बीड एवं परभणी मामलों पर ध्यान देने का आग्रह किया. फडणवीस ने परभणी हिंसा और सरपंच की हत्या के मामले की न्यायिक जांच और देशमुख एवं सूर्यवंशी के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की शुक्रवार को घोषणा की थी. यह भी पढ़ें : वाराणसी के मुस्लिम बहुल इलाके में 10 हजार दुकानें टूटेंगी, दालमंडी बाजार पर संकट, 23 फीट चौड़ी होगी सड़क

पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कल जिन स्थानों का दौरा किया, मुख्यमंत्री से उनके बारे में बात की. मैंने उनसे कहा कि स्थिति गंभीर है और मैंने उनसे इन मामलों पर ध्यान देने को कहा.’’ नेता ने कहा कि उन्होंने फडणवीस को दिल्ली में होने वाले 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में भी आमंत्रित किया है.