देश की खबरें | पटनायक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूर्व मंत्री के बेटे, अन्य की रिहाई की मांग की

भुवनेश्वर, 10 जनवरी बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से ओडिशा के पूर्व मंत्री नबा दास के बेटे विशाल दास और कई पंचायत राज प्रतिनिधियों की तत्काल रिहाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया, जिन्हें पड़ोसी राज्य में पुलिस ने कथित तौर पर हिरासत में लिया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पटनायक ने इस घटना को ‘‘परेशान करने वाला’’ बताया।

दूसरी ओर, भाजपा नेता सरोज पाधी ने हिरासत के आरोपों को खारिज कर दिया और सवाल किया कि विशाल दास और अन्य देर रात छत्तीसगढ़ में क्यों मौजूद थे।

पटनायक ने कहा, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस मामले पर गौर करें तथा उनकी तत्काल रिहाई और सुरक्षा सुनिश्चित करें। हिरासत में लिए गए लोगों में पंचायती राज संस्था की कई महिला सदस्य भी हैं।’’

पटनायक ने दावा किया कि विशाल और किरमिरा ब्लॉक के सरपंचों एवं पंचायत समिति सदस्यों सहित पंचायती राज संस्था (पीआरआई) के सदस्यों को महासमुंद जिले के सरेईपाली पुलिस थाने में रखा गया था।

एक वायरल वीडियो में विशाल दास को पंचायत प्रतिनिधियों की रिहाई के लिए गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है।

‘पीटीआई-’ स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की प्रमाणिकता को सत्यापित नहीं कर सका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)