पुणे, 31 अक्टूबर : महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा ढहने के बाद सात मजदूर घायल हो गए. दमकल अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार मध्यरात्रि के आसपास हुई जब कुछ मजदूर वाकड इलाके में निर्माणाधीन स्थल पर काम कर रहे थे.
दमकल अधिकारी प्रभाकर उमरात्कर ने बताया, ‘‘पार्किंग स्थल का एक हिस्सा ढहने के बाद छह से सात मजदूर मलबे में दब गए. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आयी हैं.’’ यह भी पढ़ें : Building Collapses in Delhi: नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, 2 बच्चों की गई जान
उन्होंने बताया कि चार मजदूरों को मामूली चोटें आयी थी और उन्हें उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.