Mangaluru Road Accident: मंगलुरु में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की मौत, 19 लोग घायल

मंगलुरु, 26 जून : दक्षिण कन्नड़ में बुधवार को कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई और 19 अन्य यात्री घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि घटना सुल्या पुलिस थाना क्षेत्र में आरंतोडु गांव के पास हुई जब सुल्या से मडिकेरी की ओर जा रही परिवहन निगम की एक बस की मडिकेरी से सुल्या की तरफ जा रही अन्य बस से भिड़ंत हो गई. यह भी पढ़ें : ‘भड़काऊ नारे न लगाएं, हथियार न लहराएं’: मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा और मुहर्रम पर्व पर निर्देश दिए

उसने बताया कि हादसे में मडिकेरी के कुशालनगर निवासी भारती (50) की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 19 अन्य यात्री घायल हो गए जिनमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू रूप से बहाल कर दिया है.