Public Place Charging Alert: सार्वजनिक जगहों पर फोन चार्ज करने वाले हो जाए सावधान, आप हो सकते हैं  ठगी का शिकार, ओडिशा पुलिस ने किया आगाह
फोन चार्जिंग से रहे सावधान (Photo Credits Odisha Police )

Public Place Charging Alert:  ओडिशा में बढ़ते साइबर अपराधों को ध्यान में रखते हुए राज्य पुलिस ने बृहस्पतिवार को परामर्श जारी कर लोगों से सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों पर अपना फोन चार्ज नहीं करने की सलाह दी है. सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों पर आधुनिक उपकरणों की मदद से मोबाइल हैंडसेट से डेटा चोरी की आशंकाओं के बीच पुलिस ने यह परामर्श जारी किया है.

ओडिशा पुलिस ने ट्वीट किया है, ‘‘अपने फोन सार्वजनिक स्थानों जैसे मोबाइल चार्जिंग स्टेशन, यूएसबी पावर स्टेशन आदि पर चार्ज ना करें। साइबर ठग आपके मोबाइल फोन से निजी सूचनाएं चुराना चाहते हैं और आपके फोन में मैलवेयर इंस्टाल करना चाहते हैं. यह भी पढ़े: Delhi: महिला ने दिखाई बहादुरी, मोबाइल छीनकर भाग रहे चोरों को ऑटो से पीछा कर दबोचा

साइबर विशेषज्ञों का विचार है कि ‘जूस जैकिंग’ के जरिए मोबाइल हैंडसेट से डेटा चोरी संभव है। उन्होंने कहा कि ठग/धोखेबाज सार्वजनिक यूएसबी चार्जिंग स्टेशनों पर मैलवेयर लोड कर सकते हैं और हैंडसेट चार्जिंग के दौरान आपके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से डेटा चुरा सकते हैं.

पुलिस ने कहा कि कई लोग अपना चार्जर और पावर बैंक रखते हैं लेकिल कई लोग बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल और अन्य सार्वजनिक जगहों पर लगे चार्जिंग स्टेशनों का उपयोग करते हैं.

इससे पहले चार सितंबर को ओडिशा पुलिस ने ट्वीट करके लोगों को साइबर ठगों से सावधान किया था. भुवनेश्वर शहरी जिले में 2020 के 108 के मुकाबले 2021 में साइबर अपराध के 146 मामले दर्ज हुए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)