Delhi: महिला ने दिखाई बहादुरी, मोबाइल छीनकर भाग रहे चोरों को ऑटो से पीछा कर दबोचा
प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: पीटीआई )

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सड़क चलते चोरी द्वारा झपटमारी आम हो गए हैं. आये दिन कोई महिला या पुरुष ऐसे लोगों का शिकार होते रहते हैं.राजधानी से ही कुछ इसी तरह का एक मामला सामने आया है. दिल्ली के यमुना विहार इलाके की रहने वाली दीपा (Deepa) का एक चोर ने मोबाइल (Mobile)  छिनकर भागने लगा. चोर को लगा कि वह मोबाइल छिनने में कामयाब हुआ. लेकिन दीपा ने बहादुरी दिखाते हुए एक ऑटो में बैठकर उसका पीछा किया और कुछ दूर जाकर उसे मोबाइल के साथ धर दबोचा.

पुलिस के मुताबिक, दीपा  अपने परिवार के साथ यमुना विहार इलाके में रहती हैं.  वह  बृहस्पतिवार को वह अपने दोनों बेटों को लेकर तिहारपुर स्थित पूर्वी खेल परिसर के लिए पहुंची. यहां उनके दोनों बेटे तैरना सीख रहे हैं. दोनों को वहां छोड़ने के बाद उन्होंने ऑन लाइन ऑटो बुक करा दिया.  खेल परिसर के गेट पर खड़े होकर वह ऑटो का इंतजार करने लगी. इस दौरान अचानक पीछे से आए बदमाश ने उनका मोबाइल झपट लिया और भागने लगा.  दीपा ने बहादुरी  दिखाते हुए बदमाश को पकड़ लिया. यह भी पढ़े: Maharashtra: मां ने पांच साल की बच्ची को तेंदुआ का शिकार होने से बचाया

दीपा ने चोर को पकड़ने के बाद ना सिर्फ अपने मोबाइल लिए बल्कि उसने इस दौरान गश्त कर रहे पुलिसकर्मी वहां आ पहुंचे. उनके पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने चोरी के आरोप में बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी की पहचान अमन पांचाल (21) के रूप में हुई है.