Noida: हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 8 अप्रैल : नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी बदमाश को मुठभेड़ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अलीगढ़ के निवासी सोनू के रूप में हुई है और उसने पूछताछ में खुलासा किया कि पीड़ित के एक नजदीकी रिश्तेदार ने उसे हत्या के लिए सुपारी दी थी.

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि चार अप्रैल को बिसरख क्षेत्र के निवासी रेशम पाल को एक व्यक्ति ने गोली मार दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान सूचना मिली कि इस वारदात में संलिप्त बदमाश आज ग्राम रोजा याकूबपुर के पास आ रहा है जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने रास्ते में अवरोधक लगाकर जांच शुरू कर दी. अवस्थी ने बताया तभी एक मोटरसाइकिल सवार आता दिखा लेकिन पुलिस को देखकर वह भागने लगा. यह भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग के कार्यालय में भिड़े टीएमसी के सांसद, ‘व्हाट्सएप ग्रुप’ तक पहुंचा विवाद

उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने गोली चला दी जिसके जवाब में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में जा लगी और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ में बदमाश ने बताया कि रेशम पाल ने चार वर्ष पहले अलीगढ़ निवासी शशि से प्रेम विवाह किया था जो रिश्ते में उसकी भांजी लगती है. शशि के पिता ने ही रेशम पाल की हत्या के लिए सोनू को एक लाख रुपये की सुपारी दी थी.’’ उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है.