Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव का दावा, बिहार विधानसभा चुनाव में NDA 2019 लोकसभा चुनाव की तरह करेगी प्रदर्शन
भूपेंद्र यादव (Photo Credits: ANI)

BJPपटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महामंत्री व पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav)  ने ‘भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार’ का नारा देते हुए रविवार को दावा किया कि जो जनादेश बिहार की जनता ने लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग को दिया था, बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में उसे दोहराने जा रही है. यादव ने बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की आनलाइन बैठक के आज अंतिम दिन अपने संबोधन में भूपेंद्र ने बिहार में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को ‘भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार’ का नया नारा देते हुए कहा, ‘‘पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर स्पष्ट हो चुका है कि जो जनादेश बिहार की जनता ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्त्व में राजग को दिया था, बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में उसे दोहराने जा रही है. मुझे विश्वास है कि राजग तीन-चौथाई से अधिक सीटें जीतेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के लिए 'सेवा ही संगठन' है. हमारे संगठन का उद्देश्य ही सेवा है। हमारे कार्यकर्ता चुनौतियों से मुंह मोड़कर भागते नहीं बल्कि जनता के साथ और जनता के बीच खड़े होते हैं. जो राजनीतिक लोग बेबुनियाद आलोचना करते फिर रहे हैं, जब जनता के बीच खड़ा होने की जरूरत थी तब वे कहाँ थे?’’भूपेंद्र ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें न केवल भाजपा की जीत सुनिश्चित करनी है बल्कि उनपर अपने सहयोगियों (जदयू और लोजपा) की भी जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है. यह भी पढ़े : Madhya Pradesh: CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा- बीजेपी का अध्यक्ष तीन साल में बदल जाता है, लेकिन कांग्रेस

बिहार में राजग में भाजपा के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा शामिल है.अगले सितंबर महीने में बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने की संभावना है. भूपेंद्र यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर एकदूसरे से दूरी बनाये रखने के नियम सहित अन्य मानदंडों का पालन करते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों से लोगों को प्रभावी, मजबूत और सकारात्मक तरीके से अवगत करायें.

बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की आनलाइन आयोजित दो दिवसीय बैठक को पहले दिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने तथा दूसरे दिन राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संबोधित किया. राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के ‘वर्चुअल माध्यम’ के इस्तेमाल का विरोध करने के लिए उनपर निशाना साधते हुए यादव ने कहा, ‘‘तेजस्वी यादव जी, ट्विटर और फेसबुक भी वर्चुअल माध्यम हैं। यदि आप वर्चुअल माध्यम का उपयोग करने का विरोध कर रहे हैं तो आप इन सोशल मीडिया (प्लेटफार्मों) का उपयोग क्यों कर रहे हैं. आपके कार्य आपके शब्दों से मेल खाने चाहिए.

पहले इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को छोड़ दें और फिर आप अपनी लालटेन को रोशन करने के लिए स्वतंत्र हैं जिसकी राज्य को आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह बिजली की आपूर्ति से रोशन है।’’

उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘बिहार में पन्द्रह साल में स्वास्थ्य बजट काफी बढ़ोतरी हुई है जबकि परिवार (लालू परिवार) ने अपनी संपति बढ़ायी. राजद शासन में बिहार का स्वास्थ्य बजट 278 करोड़ रुपये था, जो अब लगभग 10 हजार करोड़ रुपये है। राजद शासन में बिहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 398 थे, जो अब लगभग 1500 हैं. राजद शासन में बिहार में महिला स्वास्थ्य सहयोगी 479 थीं, जिनकी संख्या अब 20000 से ज्यादा हैं.

भूपेंद्र ने कहा, ‘‘2005 में राज्य की साक्षरता दर 40 प्रतिशत से कम थी जो अब 60 प्रतिशत से अधिक हो गई है. उन्होंने कहा, ‘‘हम कहते हैं, बिहार बढ़े, राजद कहती हैं केवल अपना 'परिवार' बढ़े। हम कहते हैं बिहार सुरक्षित, राजद कहती है 'परिवार' पल्लवित-पुष्पित। हम कहते हैं खत्म हो भ्रष्टचार, राजद कहती है, भ्रष्टाचार हमारा अधिकार। हम कहते हैं 'आत्मनिर्भर बिहार' राजद कहती है, केवल अपना 'परिवार.

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘अगर हमें राज्य में विकास की यात्रा को आगे बढ़ाना है, तो यह हमारी (कार्यकर्ताओं की) जिम्मेदारी है कि इस राजग को नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे ले जाएं।’’

बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंत्रिगण नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पांडेय सहित बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)