इंदौर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का अध्यक्ष तीन साल में बदल जाता है. कांग्रेस में पहले जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) जी अध्यक्ष रहे. उसके बाद इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) जी, फिर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) जी उसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जी. राहुल ने अध्यक्ष पड़ छोड़ा तो फिर सोनिया जी अध्यक्ष बन गईं. मतलब अहमद की टोपी मोहम्मद के सिर, मोहम्मद की टोपी अहमद के सिर.
इससे पहले बीते शनिवार को ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा तीन दिवसीय सदस्यता अभियान के शुरू किये जाने के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तो परदेशी हैं प्रदेश में उपचुनाव के बाद दिल्ली (Delhi) में जाकर बैठ जायेगें.
BJP का 3 साल में अध्यक्ष बदल जाता है। कांग्रेस में नेहरू जी अध्यक्ष, उसके बाद इंदिरा जी अध्यक्ष, उसके बाद राजीव जी अध्यक्ष, उसके बाद सोनिया जी अध्यक्ष, उसके बाद राहुल जी, राहुल ने छोड़ी तो फिर सोनिया जी अध्यक्ष। अहमद की टोपी मोहम्मद के सिर, मोहम्मद की टोपी अहमद के सिर : म.प्र. CM pic.twitter.com/bNJQdmEOGg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2020
बीजेपी के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) भी यहां मौजूद रहे. बीजेपी का दावा है कि तीन दिवसीय इस अभियान में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के बड़ी तादाद में काग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हुए हैं.