मुंबई, 10 जनवरी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में हुए हालिया विधानसभा चुनाव में, राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे के निर्वाचन क्षेत्र परली में 386 मतदान केंद्रों में से 201 पर चुनावी धांधली हुई।
पूर्व मंत्री आव्हाड ने राकांपा (एसपी) उम्मीदवार राजे साहेब देशमुख के साथ प्रेसवार्ता की। हालिया चुनाव में बीड जिले के परली निर्वाचन क्षेत्र में मुंडे ने देशमुख को हराया था।
मध्य महाराष्ट्र के इस जिले में पिछले महीने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या कर दी गई थी।
आव्हाड ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद यह पाया गया कि जिले के 386 मतदान केंद्रों में से 122 मतदान केंद्र अति संवेदनशील थे और बंबई उच्च न्यायालय ने इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए थे।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और निर्वाचन आयोग को अदालत के आदेश का पालन करना चाहिए था।
आव्हाड ने आरोप लगाया, ‘‘लेकिन कुछ नहीं किया गया। 201 मतदान केंद्रों पर हमला किया गया और उनपर कब्जा कर लिया गया, जिनमें 122 अति संवेदनशील बूथ भी शामिल थे, जहां कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई थी।’’
देशमुख ने कहा कि बीड जिले में पुलिस असामाजिक तत्वों के साथ मिली हुई है। उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे के खिलाफ निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी पर हमला करने का झूठा मामला दर्ज किया गया है।
आव्हाड ने कथित बूथ कब्जा की घटना के लिए तत्कालीन जिलााधिकारी और पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जांच की मांग की।
मुंडे को अपने गढ़ परली में 1,94,889 मत मिले, जो डाले गए कुल मतों का 75 प्रतिशत है, जबकि दूसरे स्थान पर रहे देशमुख को 54,665 मत प्राप्त हुए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)