देश की खबरें | एमयूडीए मामला: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साले लोकायुक्त पुलिस के समक्ष पेश हुए

मैसूरु (कर्नाटक), 20 नवंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साले मल्लिकार्जुन स्वामी ने लोकायुक्त पुलिस के समक्ष गवाही दी। लोकायुक्त पुलिस कथित मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) स्थल आवंटन घोटाले की जांच कर रही है।

लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि स्वामी मंगलवार रात करीब आठ बजे दस्तावेजों के साथ लोकायुक्त पुलिस कार्यालय पहुंचे।

सूत्रों के अनुसार, लोकायुक्त अधिकारियों ने बैंक लेनदेन से संबंधित विवरण मांगा है।

लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज एमयूडीए मामले में तीसरे आरोपी मल्लिकार्जुन स्वामी से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है।

एमयूडीए मामले में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उनकी पत्नी पार्वती बी एम भी आरोपी हैं। जांच दल ने उनसे भी पूछताछ की।

लोकायुक्त पुलिस सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा की शिकायत के बाद पार्वती को मैसूरु के पॉश इलाके में 14 एमयूडीए स्थलों के आवंटन की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)