20 Nov, 10:48 (IST)

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने डाला वोट

20 Nov, 10:47 (IST)

महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में परिवार के साथ किया मतदान

20 Nov, 10:32 (IST)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे आज के चुनाव में बड़ी संख्या में वोट डालकर अपने भविष्य की सुरक्षा और बेहतर जीवन के लिए कदम उठाएं. राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को दिया गया हर वोट जल, जंगल और ज़मीन की रक्षा करेगा, साथ ही मंईयां सम्मान योजना जैसी 7 गारंटियां आपके जीवन को खुशहाल बनाएंगी.

20 Nov, 10:11 (IST)

अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा, "महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी अपनी सरकार बनाने जा रही है...मेरे दोनों भाई जीतने जा रहे हैं"

20 Nov, 09:59 (IST)

महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की रफ्तार में अंतर देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक महज 6.61 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि झारखंड में वोटिंग की गति तेज है और यहां सुबह 9 बजे तक 12.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। यह आंकड़े चुनावी प्रक्रिया में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को दर्शाते हैं.

20 Nov, 09:27 (IST)

NCP अध्यक्ष शरद पवार ने बारामती के मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.

20 Nov, 09:22 (IST)

आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अभिनेता अक्षय कुमार, राजकुमार राव, अली फजल, फरहान अख्तर और जोया अख्तर सहित कई बॉलीवुड हस्तियां सुबह जल्दी पोलिंग स्टेशनों पर पहुंचे और वोट डाले. अक्षय कुमार, जो पहले कनाडा के नागरिक थे, ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव में वोट डाला था, और अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने वोट डाला. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है, और परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे.

20 Nov, 09:02 (IST)

लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने झामुमो सरकार के मंत्री पर खुले आम पैसे बांटने का आरोप लगाया है. निशिकांत दुबे ने X पर ट्वीट कर कहा है कि 'चुनाव आयोग @ECISVEEP यह है झारखंड का मधुपुर विधानसभा, झामुमो सरकार के मंत्री हफ़ीज़ का भाई, जो खुलेआम पैसे बांट रहा है, आपने झामुमो के एजेंट अधिकारियों पर कृपा कर यह तमाशा पूरे झारखंड में कर दिया. पहली बार झारखंड में चुनाव आयोग पंगु नज़र आ रहा है.'

20 Nov, 09:00 (IST)

NCP (एससीपी) के कर्जत-जामखेड विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रोहित पवार ने आरोप लगाया है कि एक पोलिंग बूथ पर उनके नाम के सामने ईवीएम पर काला निशान लगा दिया गया है. उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते हुए निशान को हटाने की मांग की है. यह मामला शरद पवार के पोते रोहित पवार से जुड़ा है, जो महाराष्ट्र के प्रमुख नेता माने जाते हैं.

Maharashtra And Jharkhand Assembly Poll 2024 Live Updates:आज महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र में, जहां दिग्गज नेताओं जैसे शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की प्रतिष्ठा दांव पर है, वहीं झारखंड में भी सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक और विपक्षी एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों राज्यों में चुनावी नतीजों का फैसला 23 नवंबर को होगा.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: बड़े मुकाबले की तैयारी

महाराष्ट्र में आज विधानसभा की सभी सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 149 सीटों पर, शिवसेना ने 81 सीटों पर, और एनसीपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और एनसीपी (SP) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए हैं. खास बात यह है कि इस चुनाव में दोनों शिवसेना और पवार गुटों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के राजनीतिक भविष्य का फैसला भी आज होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मतदाताओं से उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की है और युवा तथा महिला मतदाताओं को विशेष रूप से बढ़-चढ़ कर वोट डालने का आह्वान किया है.

झारखंड विधानसभा चुनाव: सत्ता की कड़ी टक्कर

झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 38 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जिनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्षी नेता अमर कुमार बाउरी के चुनावी भविष्य का फैसला होगा. झारखंड में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच मुकाबला है. एनडीए ने बीजेपी के नेतृत्व में 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि इंडिया ब्लॉक में जेएमएम ने 43, कांग्रेस ने 30, और आरजेडी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. इस चरण में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षित सीटों पर भी मतदान हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के नागरिकों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है और पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं को विशेष अभिनंदन भी किया है.

नतीजों का इंतजार और आगामी राजनीतिक भविष्य

आज के मतदान से जुड़े हुए राजनीतिक हलचल और प्रचार-प्रसार को देखकर साफ है कि दोनों राज्यों में चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होगा. महाराष्ट्र और झारखंड में जीतने वाली पार्टियों के लिए यह चुनावी नतीजे राजनीतिक प्रतिष्ठा और सत्ता के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे. 23 नवंबर को जब चुनाव के नतीजे घोषित होंगे, तब यह साफ हो जाएगा कि किसने राज्य में सत्ता की चाबी हाथ में ली है.