Siddharthnagar Shocker: शादियों में दिखावा करना नई बात नहीं है, लेकिन कुछ लोग इसे एक अलग ही स्तर पर ले जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे के घरवाले शादी को यादगार बनाने के लिए जमकर पैसे उड़ा रहे हैं. वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा गांव का बताया जा रहा है. इसमें दूल्हा सजे-धजे घोड़ी पर बैठा है और बारातियों से घिरा हुआ है. इसी दौरान उसके घरवाले छत और जेसीबी पर चढ़कर दूल्हे पर नोटों की बारिश कर रहे हैं.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 100, 200 और 500 के नोट हवा में कागज की तरह उड़ाए जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक, इस शादी में करीब 20 लाख रुपये उड़ाए गए.
शादी में कागज की तरह उड़ा दिए 20 लाख रुपए
#सिद्धार्थनगर में #बारात पर लुटा दिए करीब 20 लाख..#छत और #JCB पर चढ़कर नोटों की गड्डी उड़ाने का वीडियो वायरल..लड़के के घर वाले 100,200 और 500 के नोटों को कागज की तरह हवा में उड़ाते हुए नजर आए..#देवलहवा गांव के अफजाल और अरमान की शादी का बताया जा रहा है वीडियो..#viralvedio pic.twitter.com/5LQeVoHlKi
— Vinit Tyagi(Journalist) (@tyagivinit7) November 20, 2024
सोशल मीडिया पर लोग हैरान
इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इसे पैसे की बर्बादी बता रहा है तो कोई इसे शादियों में दिखावे की हद कह रहा है. एक यूजर ने लिखा, ''इन लोगों पर भारतीय मुद्रा के अपमान का केस दर्ज होना चाहिए.'' दूसरे ने कहा, ''इतने पैसे में तो गरीबों के घर में 6 शादियां हो जाती सब अपना अपना शौक है.'' वहीं एक अन्य यूजर ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है और कहा कि सबसे पहले तो आयकर विभाग को इसकी जांच करनी चाहिए आय का श्रोत क्या है. इसके अलावा निर्धारित टैक्स दिया जा रहा है या नहीं इसकी भी जांच होनी चाहिए. ईमानदारी और मेहनत की कमाई कोई ऐसे नहीं उड़ा सकता. दूसरी बात चुनाव के समय इतना पैसा आया कैसे चुनाव आयोग को भी संज्ञान लेना चाहिए.
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दूल्हे ने 500 रुपये के नोटों की इतनी लंबी माला पहन रखी थी कि वह छत से आंगन तक लटकी हुई थी. इस माला को पकड़ने के लिए दो लोगों को ऊंचाई पर चढ़ना पड़ा था.