MP में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से 4 नाबालिगों की मौत
Drowning (Photo Credit: Pixabay)

दतिया, 27 सितंबर: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के दौरान एक तालाब में डूबने से चार नाबालिगों की मौत हो गई, जबकि तीन को बचा लिया गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दो नाबालिगों की हालत गंभीर है, उनका इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें: West Bengal: 40000 दुर्गा पूजा समितियों में से हरेक को मिलेगा 70 हजार रुपये का दान! कोलकाता सरकार के इस फैसले को HC में दी गई चुनौती

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना निरावल बिदानिया गांव में चल रहे 10 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान मंगलवार शाम को हुई. कुछ बच्चे एक मूर्ति के विसर्जन के लिए तालाब पर पहुंचे थे.

उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने सात बच्चों को तालाब में डूबते देखा तो पुलिस को सूचित किया.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रदीप शर्मा ने बताया कि उनमें से चार की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन लड़कियां भी शामिल हैं। मृतकों की उम्र 14 से 16 साल के बीच है.

शर्मा ने बताया कि बचाए गए तीन नाबालिगों में से दो की हालत गंभीर है और उन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

सं दिमो

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)