Matthew Mott Resigns: मैथ्यू मोट ने इंग्लैंड के कोच के पद से इस्तीफा दिया, ट्रेस्कोथिक को अंतरिम आधार पर नियुक्त किया गया
Photo Credit: X

Matthew Mott Resigns: टी20 विश्व कप खिताब का बचाव करने में विफलता के बाद मैथ्यू मोट ने मंगलवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक को अंतरिम आधार पर नियुक्त किया गया है. इंग्लैंड को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में अंतत: चैंपियन बने भारत ने हराकर बाहर कर दिया था जबकि टीम पिछले साल अपने 50 ओवर के विश्व कप खिताब का बचाव करने में भी असफल रही थी.

मोट का कार्यकाल इंग्लैंड के 2022 में ऑस्ट्रेलिया में अपना दूसरा टी20 विश्व कप जीतने के साथ शुरू हुआ. इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा, ‘‘इंग्लैंड क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों और व्यक्तिगत रूप से मेरी ओर से, मैं मैथ्यू को उनकी नियुक्ति के बाद से टीम के लिए किए गए सभी कार्यों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह इंग्लैंड के साथ पुरुष विश्व कप जीतने वाले केवल तीन कोच में से एक के रूप में अपना पद छोड़ रहे हैं. यह भी पढ़ें: IND vs SL 3rd T20I 2024 Live Streaming: भारत बनाम श्रीलंका तीसरे टी20 में हो सकती हैं काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे उठाएं लाइव मैच का लुफ्त

कम समय में तीन विश्व कप चक्र के बाद अब मुझे लगता है कि टीम को आगे की चुनौतियों की तैयारी के लिए एक नई दिशा की आवश्यकता है.’’ ट्रेस्कोथिक की नियुक्ति पर की ने कहा, ‘‘मार्कस ट्रेस्कोथिक ड्रेसिंग रूम में काफी सम्मानित हैं और सफेद गेंद के कप्तान जोस बटलर के साथ टीम के मामलों की जिम्मेदारी संभालेंगे. मार्कस और जोस के बीच अच्छा तालमेल है और मुझे लगता है कि उनकी साझेदारी हमें निरंतरता और स्थिरता बनाए रखने में मदद करेगी.अब पूर्णकालिक कोच की तलाश शुरू होगी.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)