काजीरंगा (असम), छह जनवरी असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में सफारी के दौरान एक महिला और उसकी बेटी वाहन से गैंडे के पास गिर गईं, हालांकि इस हादसे में वे दोनों बाल-बाल बच गईं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
केएनपी के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) और उप निदेशक अरुण विग्नेश ने बताया कि इस घटना के बाद वाहन चालक को निलंबित कर दिया गया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह घटना उस दौरान हुई जब जंगल की सफारी के दौरान पास में दो गैंडों को देखकर चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा कर अचानक इसे मोड़ा था।
अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
विग्नेश ने सफारी वाहन के चालकों से उद्यान के अंदर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की।
अधिकारी ने बताया कि केएनपी के बागोरी रेंज के अंदर सफारी के दौरान बच्ची वाहन से गिर गई थी, जिसके बाद उसकी मां बच्ची को उठाने के लिए वाहन से कूद पड़ी।
सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में यह नजर आ रहा है कि वाहन के मुड़ते समय उसमें मौजूद बच्ची नीचे गिर जाती है और इस दौरान पास में ही दो गैंडे होते हैं।
‘पीटीआई-’ इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)