नयी दिल्ली, नौ दिसंबर अमेरिका, जापान, चीन और भारत जैसे देशों की 100 से अधिक वैश्विक कंपनियां जनवरी, 2025 में होने वाले ‘भारत बैटरी शो’ में अत्याधुनिक नवोन्मेषण पेश करेंगी।
एक बयान के अनुसार, ‘भारत बैटरी शो’ के दूसरे संस्करण (भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के हिस्से के तौर पर) में विभिन्न देशों की कंपनियों हिस्सा लेंगी। साथ ही सिंगापुर का एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय बाजार में अवसरों की पहचान के लिए वैश्विक एक्सपो का दौरा करेगा।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के नेतृत्व में ‘भारत मोबिलिटी’ एक ऐतिहासिक आयोजन है। इसमें 1,000 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा लेंगे। वहीं 50 से अधिक देशों से 5,00,000 से अधिक आगंतुकों के इसमें पहुंचने की उम्मीद है।
बयान में कहा गया, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, चीन और भारत की 100 से अधिक वैश्विक कंपनियां ‘भारत बैटरी शो’ में अत्याधुनिक नवाचार पेश करेंगी।
इस भव्य आयोजन के प्रमुख उद्योग भागीदार भारत ऊर्जा भंडारण गठबंधन (आईईएसए) ‘भारत बैटरी शो’ की मेजबानी कर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
आईईएसए के अध्यक्ष देवी प्रसाद दास ने कहा, ‘‘ कार्यक्रम में बैटरी टेक मंडप, आपूर्ति श्रृंखला मंडप और चार्जिंग इन्फ्रा मंडप सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केंद्रित कई मंडप होंगे। इन्हें आईईएसए द्वारा ऊर्जा भंडारण, स्थिरता तथा स्वच्छ परिवहन में भारत की बढ़ती क्षमताओं को रेखांकित करने के लिए तैयार किया गया है।’’
‘भारत बैटरी शो’ 19 से 21 जनवरी तक राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में ऑटो एक्सपो के साथ आयोजित किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)