
कानपुर, 9 अक्टूबर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएएस) प्रमुख मोहन भागवत उत्तर भारत के पहले ‘स्वर संगम घोष’ शिविर में शिरकत के लिए शनिवार को कानपुर पहुंचे. दो दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे भागवत नाना राव पार्क में वाल्मीकि समाज के लोगों को संबोधित भी करेंगे.
भागवत नयी दिल्ली से हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के जरिये कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां से उन्हें पंडित दीन दयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय ले जाया गया. आरएसएस का वार्षिक पांच दिवसीय ‘स्वर संगम घोष’ शिविर कार्यक्रम बृहस्पतिवार को दीन दयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय और वीएसएसडी कॉलेज में शुरू हुआ था. यह भी पढ़ें : Rainfall: UP, दिल्ली-राजस्थान समेत कई राज्य बारिश से हलकान, जलभराव के चलते सड़क पर ‘रेंगते’ नजर आए वाहन
भागवत के कानपुर दौरे के मद्देनजर व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क किया गया है.