भुवनेश्वर, 29 नवंबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय का दौरा किया और राज्य में पार्टी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. मोदी ने पार्टी कार्यालय में लगभग दो घंटे बिताए और इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की.
प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ओडिशा में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय जाकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की. हमने चर्चा की कि राज्यभर में पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कैसे काम किया जाए. ’’ प्रधानमंत्री ने राजभवन जाने से पहले यहां भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ भोजन भी किया, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री का मानना है, महिलाएं देश की आर्थिक वृद्धि को गति देंगी: सीतारमण
भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा, ‘‘राज्य सरकार या किसी अन्य संबंधित मामले पर कोई चर्चा नहीं हुई... हमने परिवार के सदस्यों की तरह बातचीत की. ’’ भाजपा सांसद रुद्र नारायण पाणि ने कहा कि मोदी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बातें धैर्यपूर्वक सुनीं.