दरभंगा/पटना, 29 नवंबर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि महिलाएं भारत की आर्थिक वृद्धि को गति देंगी. सीतारमण ने कहा कि देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. सीतारमण उत्तर बिहार के दरभंगा में आयोजित एक ऋण मेला में बोल रही थीं, जहां विभिन्न बैंकों द्वारा 49,137 लाभार्थियों को 1,388 करोड़ रुपये के ऋण दिए गए. उनके साथ मंत्रिमंडल के सहयोगी चिराग पासवान और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे.
उन्होंने कहा, ''पहले मोदी जी मुझसे कहते थे कि आम बजट महिला-केंद्रित होना चाहिए. अब उनका कहना है कि बजट ऐसा होना चाहिए, जिसमें महिलाओं को नेतृत्व की भूमिका में रखा जाए.'' बिहार के दो दिन की यात्रा पर आईं वित्त मंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र मखाना और मधुबनी पेंटिंग के लिए जाना जाता है, और दोनों में महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका है. सीतारमण ने कहा, ''हमने ड्रोन दीदी जैसी परियोजनाएं शुरू की हैं.
इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिला उद्यमियों को नकद सहायता दी जा रही है. उन्हें कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. यहां देवी सीता की जन्मस्थली पर खड़े होकर मैं गर्व से कहती हूं कि महिलाओं के प्रयासों से हमारी अर्थव्यवस्था लगभग डेढ़ साल में पांचवें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी.'' इस समारोह में उन्होंने संविधान की और संस्कृत अनुवाद की पांच-पांच प्रतियां भी भेंट कीं. उत्तर बिहार में बोली जाने वाली मैथिली में संविधान का संस्करण इस सप्ताह की शुरुआत में जारी किया गया था, जिसके लिए राज्य की सत्तारूढ़ राजग ने केंद्र को धन्यवाद दिया था.













QuickLY

