जरुरी जानकारी | माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं सीईओ नडेला प्रधानमंत्री मोदी से मिले

नयी दिल्ली, छह जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला के साथ अपनी मुलाकात के बाद भारत में कंपनी की महत्वाकांक्षी विस्तार एवं निवेश योजनाओं पर खुशी जताई।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘सत्य नडेला, आपसे मिलकर वास्तव में खुशी हुई। भारत में माइक्रोसॉफ्ट के महत्वाकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं के बारे में जानकर खुशी हुई। आपके साथ बैठक में प्रौद्योगिकी, नवोन्मेष और कृत्रिम मेधा (एआई) के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना भी अद्भुत था।’’

नडेला ने इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘भारत को एआई-फर्स्ट बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने और देश में हमारे निरंतर विस्तार पर साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि एआई मंच की तरफ इस बदलाव से हर भारतीय को लाभ होगा।’’

भारतीय मूल के नडेला इस समय तीन दिन की यात्रा पर भारत आए हुए हैं। इस यात्रा पर वह माइक्रोसॉफ्ट के ग्राहकों एवं अन्य हितधारकों को बेंगलुरु एवं दिल्ली में एआई से संबंधित मुद्दों पर संबोधित करेंगे।

नडेला पिछली बार फरवरी, 2024 में भारत आए थे। अपनी पिछली यात्रा में उन्होंने देश-दुनिया में इस्तेमाल हो सकने वाले अत्याधुनिक उत्पादों और समाधानों के निर्माण में भारत के डेवलपर समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला था।

नडेला ने उस समय लोगों और संगठनों को एआई के युग में सशक्त बनाने के लिए भारत में माइक्रोसॉफ्ट के नए कौशल निवेश की शुरुआत की थी। इस निवेश से माइक्रोसॉफ्ट वर्ष 2025 तक भारत में 20 लाख लोगों को एआई कौशल से लैस करेगी।

इसके साथ ही नडेला ने ‘कोड विदाउट बैरियर्स’ कार्यक्रम का विस्तार भारत में भी करने की घोषणा की थी। इसके तहत 2024 में 75,000 महिला डेवलपर का कौशल विकास करना था।

प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)