अलप्पुझा (केरल), 29 दिसंबर कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए एक निर्दिष्ट स्थान की पहचान करने में विफल रही, जहां बाद में एक स्मारक बनाया जा सके, क्योंकि उसने (केंद्र ने) इस मामले में एक ‘गुप्त एजेंडा’ के साथ हस्तक्षेप किया।
पार्टी ने कहा कि लंबे समय से यह प्रथा रही है, जहां अंतिम संस्कार किया जाता है उसी जगह पर स्मारक स्थापित करते हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-नीत केंद्र सरकार ने इस मुद्दे को गलत तरीके से संभाला और स्थिति को खराब कर दिया।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि न केवल कांग्रेस, बल्कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने भी इस मामले पर केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए निर्दिष्ट स्थान नहीं ढूंढ़ा जा सका, क्योंकि केंद्र सरकार ने एक विशिष्ट ‘गुप्त एजेंडे’ के साथ इस मामले में हस्तक्षेप किया।’’
कांग्रेस नेता केंद्र के ‘क्रूर रवैये’ और खामियों पर भी चर्चा चाहते थे।
वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट करना चाहिए कि सरकार प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे सिख समुदाय के एक महान नेता के प्रति इतना अनादर क्यों दिखा रही है।’’
उन्होंने केंद्र पर व्यवस्थाओं के संबंध में कांग्रेस या मनमोहन सिंह के परिवार के सदस्यों से परामर्श करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया।
वेणुगोपाल ने दावा किया, ‘‘निकटतम रिश्तेदारों के लिए भी सीट की व्यवस्था नहीं की गई थी।’’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ‘‘दिवंगत प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के लिए जरूरी इंतजाम न करके उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल किया है।’’
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा था कि केंद्र ने मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने का फैसला किया है और उनके परिवार को इसके बारे में सूचित किया गया है। उन्होंने कांग्रेस पर पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार को लेकर ‘घटिया राजनीति’ करने का आरोप लगाया था।
मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर की रात को निधन हो गया था। वह 92 साल के थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)