Maharashtra: अमृता फडणवीस ने कहा- मादक पदार्थ तस्कर से संबंध जोड़ने के लिए नवाब मलिक माफी मांगे
अमृता फडणवीस (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: भाजपा (BJP) नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amrita Fadnavis) ने उनकी कुछ तस्वीरें ट्वीट कर उनका संपर्क मादक पदार्थ तस्कर से जोड़ने की कोशिश करने पर बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को कानूनी नोटिस भेजकर उन्हें माफी मांगने को कहा है. नोटिस में उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुख्य प्रवक्ता मलिक 48 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी मांगे और ‘मानहानि वाले ट्वीट’ हटाएं. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 499 (मानहानि) की कार्रवाई शुरू की जाएगी और क्षतिपूर्ति के लिए भी दीवानी वाद दायर किया जाएगा.’’ नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर किया पलटवार, कहा- समीर वानखेड़े से पंचनामा मंगा लीजिए, मेरे दामाद के घर से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला था

‘परिणाम लॉ एसोसिएट्स’ के जरिये भेजे गए नोटिस में दावा किया गया है कि मलिक ने अमृता फडणवीस और उनके परिवार की छवि धूमिल की है. इसका मकसद यह प्रस्तुत करने और संदेश देने का था कि हमारे मुवक्किल का संबंध मादक पदार्थ तस्करों से है, खासतौर पर हमारे मुवक्किल की तस्वीर साझा करके.

नोटिस में दावा किया गया है कि राकांपा नेता ने संवाददाता सम्मेलन कर ‘सस्ती राजनीति’’ करने और लोगों का ध्यान महाराष्ट्र की सरकार के कुशासन और केंद्रीय एजेंसी द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई से भटकाने के लिए ‘‘झूठे और आधारहीन’’ आरोप लगाए.

नोटिस में कहा गया कि मलिक ने जो तस्वीर ट्विटर पर साझा की वह चार साल पहले मुंबई में नदी संरक्षण के लिए आयोजित कार्यक्रम की थी, जिसका आयोजन ‘रिवर मार्च’ नामक समूह ने किया था. तस्वीर में जो कथित मादक पदार्थ तस्कर अमृता के साथ दिख रहा है उसे रिवर मार्च ने बुलाया था और अमृता व उनके परिवार से उसका कोई संबंध नहीं है.

गौरतलब है कि मलिक ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर जाली नोट मामले को दबाने और भ्रष्ट पृष्ठभूमि के लोगों को सरकार में जगह देने का आरोप लगाया था. भाजपा नेता ने भी मलिक के परिवार पर वर्ष 1993 के सिलसिलेवार धमाके के दो दोषियों के साथ संदिग्ध भूमि सौदा करने का आरोप लगाया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)