माहिम सीट से राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे फिलहाल पीछे चल रहे हैं. उद्धव गुट के महेश सावंत आगे चल रहे हैं. सदा सरवनकर भी पीछे है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का महाफैसल शनिवार को होगा और दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि महायुति सत्ता में लौटेगी या महाविकास अघाड़ी सत्ता में आएगी. इस मौके पर राज्य के दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.
चुनाव की घोषणा के वक्त महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मध्य मुंबई की माहिम सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने मंगलवार की शाम यह घोषणा की. पार्टी ने दक्षिण-मध्य मुंबई के वर्ली से संदीप देशपांडे को चुनावी मैदान पर उतारा है. मौजूदा विधानसभा में मनसे के एकमात्र विधायक प्रमोद पाटिल को ठाणे जिले की कल्याण ग्रामीण विधानसभा सीट से दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है.