ठाणे, 16 सितंबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले के कल्याण में 47 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (जोन-तीन कल्याण) विवेक पनसारे ने बताया कि पुलिस ने रिहान बशीर शेख, सागर चंद्रमौली पोन्नल्ला और ऑटोरिक्शा चालक सुमित चिंतामन सोनवणे को कृष्णमोहन रामसागर तिवारी पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारी ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान पुलिस ने 11 सितंबर को तिवारी को खंबलपाड़ा रोड पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया था, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां दो दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने इस सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज किया था और जांच के दौरान यह पाया गया कि मृतक ने हाल ही में महामारी के दौरान कतर में अपनी नौकरी खो दी थी और वह काम की तलाश में था. यह भी पढ़े : Bihar: कटिहार में 2 बच्चों के खाते में आए 900 करोड़ रुपए, बैंक ने दिए जांच के आदेश
अधिकारी के मुताबिक तिवारी को 11 सितंबर को एक फोन कॉल आया और वह दोबारा कभी नहीं लौटा. आरोपियों ने तिवारी को नौकरी दिलाने का झांसा देकर कल्याण में बुलाया था, जहां आरोपियों ने उसके साथ कथित तौर पर लूटपाट करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी.