मुंबई, दो जुलाई भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की जांच बढ़ाने की बृहस्पतिवार को मांग की । उन्होंने आरोप लगाया कि संक्रमण के कारण होने वाली मौत की सूचना सामने लाने में देरी की जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि संक्रमण के मामलों को कम दिखाने के लिए राज्य में कम जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश में कोरोना के 245 नए मामले पाए गए, 8 की मौत: 2 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
विधानसभा में विपक्ष के नेता ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र में कहा है कि ज्यादा से ज्यादा संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए जांच की संख्या बढ़ाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘‘कई मरीजों की मौत के मामले देर से सामने रखे जा रहे हैं । इससे मृतक के परिजनों और इलाज करने वाले चिकित्साकर्मियों के संक्रमित होने का खतरा रहता है । ’’
यह भी पढ़े | मुंबई के नानावटी अस्पताल के खिलाफ FIR दर्ज, कोरोना मरीजों से अधिक पैसा वसूलने का आरोप.
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मैंने कई बार मामला उठाया है लेकिन इस विषय पर मुझे फिर से पत्र लिखना पड़ रहा है क्योंकि उचित तरीके से इसका समाधान नहीं हुआ है । ’’
उन्होंने कहा, ‘‘जांच की मौजूदा संख्या को लेकर भी मैं चिंतित हूं । ’’
फडणवीस ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र की जांच क्षमता का पूरा उपयोग नहीं होने को लेकर मैं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को भी एक पत्र लिखकर अपनी चिंता प्रकट कर चुका हूं ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)