मुंबई/धुबरी (असम), 25 अप्रैल राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे महाराष्ट्र के छात्रों को वापस लाने के उपायों पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा की ।
उधर, असम सरकार ने कोटा से अपने छात्रों की वापसी के इंतजाम किए हैं। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को कहा कि कोटा से असम के 391 छात्र वापस लौट रहे हैं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के कार्यालय ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि ठाकरे और गहलोत ने शुक्रवार को फोन पर बातचीत की और इस दौरान दोनों नेताओं ने अपने अपने राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उपायों पर भी चर्चा की ।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, 'दोनों मुख्यमंत्रियों ने कोटा में महाराष्ट्र के छात्रों के लिये किये गये इंतजाम पर भी चर्चा की। दोनों राज्य सामूहिक रूप से उपायों पर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये छात्र महाराष्ट्र लौट आयें ।'
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार में कांग्रेस एक प्रमुख घटक है जिसकी राजस्थान में सरकार है ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा था कि कोटा में महाराष्ट्र के दो हजार छात्र रह रहे हैं ।
कांग्रेस नेता ने ठाकरे को लिखे पत्र में कहा, 'देश के विभिन्न राज्यों के छात्र कोटा में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं । महाराष्ट्र के दो हजार छात्र हैं । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने राज्य के 7500 छात्रों को वापस लाने के लिये 250 बसें भेजी है ।'
राजस्थान के सरकार एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के करीब 13 हजार, मध्य प्रदेश के 2800, गुजरात के 350 छात्र पिछले कुछ दिनों में वापस अपने अपने घरों को लौट चुके हैं ।
हरियाणा और असम के करीब 1400 छात्र अपने गृह नगर के लिय कोटा से शुक्रवार की सुबह बस से रवाना हो चुके हैं । इन बसों का इंतजाम संबंधित राज्यों ने किया था ।
केंद्र शासित प्रदेशों दादरा एवं नगर हवेली और दीव के 50 से अधिक छात्र तीन बसों में रवाना हो चुके हैं । इसके साथ ही राजस्थान के 250 छात्र अपने अपने संबंधित जिलों के लिये गुरूवार की रात तक रावाना हो चुके हैं ।
इस बीच असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को कहा कि कोटा से असम के 391 छात्र वापस लौट रहे हैं और राज्य में प्रवेश करने के दौरान श्रीरामपुर सीमा पर उनकी स्क्रीनिंग की जायेगी और किसी में भी कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर उन्हें गुवाहाटी नहीं जाने दिया जायेगा ।
मंत्री ने असम के धुबरी में संवाददाताओं से कहा कि यह निर्णय किया गया है कि जो छात्र वापस असम आ रहे हैं उन्हें गुवाहाटी के सरूसाजय पृथक—वास केंद्र में रखा जायेगा ।
सरमा ने कहा, 'अगर उनमें से किसी में भी बुखार या अन्य लक्षण पाया गया तो उन्हें :श्रीरामपुर से: आगे की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जायेगी । अगर ऐसे मामले सामने नहीं आते हैं तो उन्हें गुवाहाटी के पृथक—वास केंद्र में रखा जायेगा ।'
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)