Mahakumbh 2025: ममता कुलकर्णी बनेंगी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, साध्वी के रूप में पहला वीडियो आया सामने
Mamta Kulkarni becomes Sadhvi | X

प्रयागराज: 90 के दशक में अपनी खूबसूरती, हिट गानों और विवादों के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह उनकी किसी फिल्म या विवाद नहीं, बल्कि उनका आध्यात्मिक सफर है. ममता ने ग्लैमर की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है और अब उन्होंने साध्वी के रूप में नई शुरुआत की है. ममता कुलकर्णी आज किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनेंगी. 24 जनवरी की शाम ममता संगम पर पिंडदान करेंगी. वहीं शाम छह बजे किन्नर अखाड़े में उनका पट्टाभिषेक कार्यक्रम होगा.

ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज, जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी जय अम्बानंद गिरी के साथ मुलाकात भी की. इस मुलाकात की फोटोज भी सामने आई हैं. इसके साथ ही साध्वी के रूप में ममता कुलकर्णी का वीडियो भी सामने आया है.

ममता कुलकर्णी ने शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ममता की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह पूरी तरह भगवा वस्त्रों में नजर आ रही हैं. ममता ने बताया कि वह महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनने के लिए भारत लौटी हैं. उन्होंने दिसंबर 2024 में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आकर सबको चौंका दिया था. लोग कयास लगा रहे थे कि ममता बॉलीवुड में वापसी करने या बिग बॉस 18 में एंट्री के लिए आई हैं.