
Bangladesh Womens National Cricket Team vs West Indies Womens Cricket Team, 3rd ODI Match Key Players To Watch: बाग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 24 जनवरी को खेला जाएगा. दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज को 60 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. यह बांग्लादेश की महिला टीम की कैरेबियाई टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली जीत थी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट किट्स (St Kitts) के वार्नर पार्क, बैसेटेरे (Warner Park, Basseterre) में भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में वेस्टइंडीज की कमान हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) कर रही हैं. जबकि, बांग्लादेश की अगुवाई निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) के हाथों में हैं. WI W vs BAN W, 3rd ODI Match Winner Prediction: तीसरे वनडे में बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी वेस्टइंडीज, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
कैरिबियाई टीम ने इस साल दो वनडे खेले हैं, जिनमें से सिर्फ एक में ही उन्हें जीत मिली है, जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इनमें हाल ही में भारत महिला टीम के खिलाफ सीरीज में मिली करारी हार भी शामिल है. दूसरी ओर, बांग्लादेश ने भी दो वनडे खेले हैं और एक में जीत दर्ज की है. जिससे उनका जीत प्रतिशत 50% है, जो मेजबान टीम के 33.33% से कहीं बेहतर है.
बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आईसीसी चैम्पियनशिप मैच के तहत सातवें स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज और आठवें स्थान पर मौजूद बांग्लादेश के बीच होगा. दोनों टीमें अब तक सिर्फ एक बार वनडे में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की थी. बांग्लादेश इस मुकाबले में आत्मविश्वास के साथ उतरेगी, क्योंकि दूसरा वनडे मुकाबला बांग्लादेश ने जीता था. बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन वेस्टइंडीज की तुलना में बेहतर रहा है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स (WI W vs BAN W Head to Head Records)
वेस्टइंडीज महिला और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीमों के बीच अब तक मात्र 3 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इन मुकाबलों में वेस्टइंडीज महिला टीम ने 2 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश महिला टीम को 1 जीत नसीब हुई है.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
डींड्रा डॉटिन: वेस्टइंडीज की स्टार बल्लेबाज डींड्रा डॉटिन ने पिछले 10 मैचों में 35.4 की औसत से 332 रन बनाई हैं और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
हेले मैथ्यूज: वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने पिछले 10 मुकाबलों में 33.6 की औसत और 78.87 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाकर अपनी टीम की पारी को मजबूत शुरुआत दी है. हेले मैथ्यूज के अनुभव का फायदा टीम को कठिन परिस्थितियों में मिलता है.
अश्मिनी मुनिसर: वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाज अश्मिनी मुनिसर ने पिछले 8 मुकाबलों में 5.06 की इकॉनमी और 31.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 12 विकेट अपने नाम किए हैं. अश्मिनी मुनिसर की सटीक लाइन और लेंथ ने उन्हें विरोधी बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण गेंदबाज बना दिया है.
निगार सुल्ताना: बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने पिछले 10 मुकाबलों में 33.6 की औसत और 78.87 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाकर अपनी टीम की पारी को मजबूत शुरुआत दी है. निगार सुल्ताना के अनुभव का फायदा टीम को कठिन परिस्थितियों में मिलता है.
राबेया खान: बांग्लादेश की स्टार गेंदबाज राबेया खान ने पिछले 10 मैचों में 4.97 की इकॉनमी से 15 विकेट चटकाए हैं और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
नाहिदा अख्तर: बांग्लादेश की स्टार आलराउंडर नाहिदा अख्तर ने पिछले 8 मुकाबलों में 5.06 की इकॉनमी और 31.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 12 विकेट अपने नाम किए हैं. नाहिदा अख्तर की सटीक लाइन और लेंथ ने उन्हें विरोधी बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण गेंदबाज बना दिया है. नाहिदा अख्तर बल्ले से भी कोहराम मचा सकती हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:
वेस्टइंडीज महिला टीम: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डॉटिन, चिनेले हेनरी, आलिया अल्लेने, ज़ैदा जेम्स, मैंडी मंगरू, अफ़ी फ्लेचर, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरैक.
बांग्लादेश महिला टीम: शोभना मोस्तरी, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शर्मिन अख्तर, शोर्ना अख्तर, जन्नतुल फर्दस, जहांआरा आलम, रितु मोनी, नाहिदा अख्तर, संजीदा अख्तर मेघला, राबेया खान.